The 32nd edition of the Olympics is going to start in Tokyo, the capital of Japan from July 23, in this year's Olympics, a team of 126 players is going to leave from India, there is a lot of expectation from the Indian contingent in Tokyo. Before the start of the Olympics, we are bringing to you the success story of those players who worked to bring glory to India in the Olympics, We are talking about Vijender Singh, the Indian boxer who got India the only medal in boxing.
खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले Olympics के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी Tokyo में होने वाला है, इस साल होने वाले ओलपिंक में भारत से 126 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, टोक्यो में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक शुरू होने से पहले हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी आप तक ला रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने का काम किया, आज हम इस वीडियो जिसके बारे में बताने जा रहे हैं उसने boxing के खेल को सिर्फ इस वजह से चुना ताकि उसे सरकारी नौकरी मिल सके। हम बात कर रहे हैं boxing में भारत को इकलौता पदक दिलाने वाले भारतीय बॉक्सर Vijender Singh की।
#TokyoOlympics #Boxing #VijenderSingh